Youth and River
एक युवा की प्रविर्ती नदी की भाँति होती है। जब तक वह शांत है तब तक सब कुछ अच्छा होता है । परंतु जब उसे गुस्सा आता है तो वह सब कुछ नष्ट कर देता है। नदी की भांति ही उसमे है असीम शाक्ति होती है। ऊर्जा से भरपूर। वह नदी कि गहराई की तरह सोचता है और नए नए अविष्कार करता है।
उसका व्यवहार भी नदी की भांति खट्टा और मीठा होता है। जिस प्रकार नदी एक पहाड़ी से गिरती है उसी प्रकार वो उसी प्रकार वो दुसरो की बातों से प्रभावित होता है। इससे ये सपष्ट है कि वो नदी की भांति ही होता है ।
Comments
Post a Comment